नई दिल्ली (पीटीआई)। मजबूत ग्‍लोबल ट्रेंड के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली के सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 450 रुपये की तेजी के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी चमकी

चांदी भी 815 रुपये की तेजी के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने के स्‍पॉट प्राइज 450 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।

विदेशी बाजार में तेजी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1,975 डॉलर प्रति औंस और 22.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 25 बेसिस प्‍वाइंट की ब्याज दरों में इजाफे के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई।

Business News inextlive from Business News Desk