नई दिल्ली (पीटीआई)। कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोना 475 रुपये गिरकर 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट आने के कारण ये हालात बने। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।


चांदी की चमक भी रही फीकी
चांदी की चमक भी फीकी पड़ती दिखी। चांदी का भाव 195 रुपये गिरकर 65,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं का भाव क्रमशः 1,834 और 21.58 डॉलर प्रति औंस रह गया। एशिया के कारोबारी घंटों में कॉमेक्स गोल्ड की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। यूएस कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स इंफ्लेशन के आंकड़े जारी होने के बाद मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव ही रहा।

Business News inextlive from Business News Desk