नई दिल्ली (पीटीआई)। इंटरनेशनल लेवल पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 480 रुपये गिरकर 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में पीली धातु 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी टूटी

चांदी भी 345 रुपये की गिरावट के साथ 68,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर भाव 480 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 58,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी बाजार में कीमत

विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों का भाव गिरकर क्रमश: 1,939 डॉलर प्रति औंस और 22.34 डॉलर प्रति औंस रह गया। पिछले सत्र में कीमतों में लगभग 1.80 प्रतिशत की गिरावट के बाद कॉमेक्स सोने की कीमतों में बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले दो सत्रों में, कॉमेक्स सोने की कीमत अपने हाल के 2,010 डॉलर प्रति औंस के अपने उच्चतम स्तर से 3 प्रतिशत से अधिक गिर गई क्योंकि बैंकिंग संकट का डर कम हो गया और निवेशकों ने बुधवार को बाद में फेडरल रिजर्व पॉलिसी के रिजल्‍ट से पहले अपनी स्थिति को कम कर दिया।

Business News inextlive from Business News Desk