नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 100 रुपये फिसल कर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा के भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

चांदी का रेट 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम

घरेलू सराफा बाजार में बुधवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से 100 रुपये फिसल कर 60,200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि चांदी के रेट में भी 700 रुपये गिर कर 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,924 डाॅलर प्रति औंस

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,924 डाॅलर प्रति औंस तथा चांदी का रेट गिर कर 23.35 डाॅलर प्रति औंस रह गया। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद में डाॅलर इंडेक्स तथा यूएस ट्रेजरी यिल्ड में तेजी रही। इस उछाल से सोने का भाव फिसल कर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।

डाॅलर में तेजी से सराफा के भाव गिरे

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में सीनियर कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमाणी ने कहा कि अमेरिकी डाॅलर पिछले छह माह के टाॅप लेवल पर है। पिछले सत्र में 10 वर्षीय बाॅन्ड यिल्ड एक सप्ताह में अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जिससे सराफा के भाव प्रभावित हुए।

माॅनिटरी पाॅलिसी पर निवेशकों की नजर

अबंस होल्डिंग्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चिंतन मेहता ने कहा कि बुधवार को बाजार की चाल आने वाले यूएस सर्विसेज पीएमआई रिपोर्ट पर निर्भर है। इन्वेस्टर्स की नजरें इस माह के अंत में होने वाली माॅनिटरी पाॅलिसी पर लगी हुई हैं। इसी मीटिंग में ब्याज दरों को लेकर फैसला होना है।

Business News inextlive from Business News Desk