नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 39 रुपये मामूली रूप से चढ़ कर 49,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन बढ़त है। यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेज होने के कारण आई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे।

रुपये की मजबूती से सोने के भाव में ज्यादा उछाल नहीं

चांदी के रेट 36 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 68,120 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का सौदा 39 रुपये ऊंचे भाव पर किए गए। काॅमेक्स में सोने की कीमतों में सुधार के कारण सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। हालांकि मजबूत रुपये ने भाव ज्यादा चढ़ने नहीं दिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,883 डाॅलर प्रति औंस

अमेरिकी डाॅलर की तुलना में मंगलवार को रुपया 11 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.38 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के रेट तेजी के साथ 1,883 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। जबकि चांदी के भाव 26.26 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि मंगलवार को डाॅलर की कमजोरी के कारण सोने के भाव में तेजी देखने को मिली।

Business News inextlive from Business News Desk