नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के रेट लगाता दूसरे दिन फिसल गए। बुधवार को सोना 631 लुढ़क कर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने की कीमत में यह गिरावट अमेरिकी डाॅलर की मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,998 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

62,158 रुपये प्रति कलोग्राम रह गए चांदी के रेट

चांदी के रेट 1,681 रुपये फिसल कर 62,158 रुपये प्रति कलोग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के रेट 63,839 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। अमेरिकी डाॅलर की मुकाबले रुपया 4 रुपये मजबूत हुआ। बुधवार को एक डाॅलर की कीमत 73.31 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली रूप से तेजी के साथ 1,896 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

1,900 डाॅलर प्रति औंस से नीचे ही रहा सोना

वहीं चांदी के रेट 24.16 डाॅलर प्रति औंस के रेट पर स्थिर रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में थोड़ी तेजी जरूर देखने को मिली है लेकिन इसके भाव लगातार 1,900 डाॅलर प्रति औंस से नीचे रहे हैं। डाॅलर में मजबूती के कारण इनवेस्टर्स का सुरक्षित निवेश की तरफ से रुझान कम हुआ है।

Business News inextlive from Business News Desk