फॉरेन मार्केट में भी सोना 4 मंथ के हाईएस्ट लेबल पर पहुंच गया है। न्यूज है कि यूएस और चीन के सेंट्रल बैंक्स इसे कंट्रोल करने के लिए जरूरी स्टेप लेने का प्लान बना रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने का दिसंबर डिलिवरी का बांड 153 रुपये या 0.42 परसेंट की इंक्रीज के साथ 31,468 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 377लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह सोने की अक्तूबर डील 144 रुपये या 0.39 फीसद की तेजी के साथ 31,091 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें भी 377 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस सबका असर गोल्ड परचेज पर अच्छा नहीं दिखाई पड़ रहा र्सोसेज के अकॉर्डिंग सोने की परचेजिंग काफी गिरी है।

Business News inextlive from Business News Desk