-केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया इनॉग्रेशन, विधायक भी रहे मौजूद

-11:30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम का रांची का देखा गया लाइव प्रसारण

BAREILLY :

आयुष्मान भारत योजना शुरू होने के साथ ही बरेली के सवा दो लाख परिवार इलाज की गारंटी के गोल्डन कार्ड के हकदार हो गए। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इनॉग्रेशन करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने 11 लोगों को गोल्डन कार्ड दिया। इस मौके पर श्री गंगवार ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के वरदान है, जो अभी तक ढंग का इलाज नहीं करा पाते थे, उनके घर में खुशियां होंगी।

परिवार में संख्या की बाध्यता नहीं

आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। जिससे गरीब परिवारों को सही व समय पर इलाज हो सकेगा। इस योजना के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या एवं आयु का बन्धन नही है। बालिकाओं, महिलाओं, व वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन्हें मिला गोल्डन कार्ड

माया देवी, अजीत कुमार, मुन्नी देवी, राजेन्द्र कुमार, बब्लू, शंकर, राजकुमारी, सचिन, लक्ष्मी देवी, कुसुम और गजेन्द्र को केन्द्रीय मंत्री ने अपने हाथों से गोल्डन कार्ड दिया गया।

यह रहे मौजूद

11:30 बजे शुरू हुए इनॉग्रेशन कार्यक्रम में विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल, विधायक डॉ। डीसी वर्मा, विधायक केसर सिंह, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीएमओ डॉ। विनीत कुमार शुक्ला, सीएमएस डॉ। केएस गुप्ता, महिला हॉस्पिटल सीएमएस डॉ। साधना सक्सेना मौजूद रही।

तीन निजी मेडिकल कॉलेज सहित 24 हॉस्पिटल में मिलेगा इलाज

-सवा दो लाख परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

-बरेली में 17 निजी हॉस्पिटल, तीन निजी मेडिकल कॉलेज और पांच सरकारी हॉस्पिटल।

-एक आरोग्य मित्र को हॉस्पिटल में किया गया है तैनात

-आरोग्य मित्र योजना की जानकारी देने के साथ गोल्डन कार्ड भी देंगे

-कार्ड दिखाने पर कैंसर समेत 1350 बीमारियों का फ्री इलाज मिलेगा।

====

कैसे जाने आपका नाम है या नहीं

-14555 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल भी हैं।

-वेबसाइट mera.pmjay.gov.in/search पर भी अपना मोबाइल नम्बर देकर इसको चेक कर सकते हैं

-मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा

-इसे आपको वेबसाइट पर डालना होगा

-इसके बाद आप नाम, मोबाइल नम्बर, राशन कार्ड नम्बर और आरएसबीवाईयूआरएन और अपने प्रदेश का नाम फिल करते ही डिटेल सामने होगी

भटके न लाभार्थी

-चयन के लिए वर्ष 2011 की जनगणना पर के आधार पर किया गया है।

-अधिकारियों के मुताबिक अब किसी का नाम इसमें एड नहीं होगा।

-किसी दलाल के चक्कर में लोग न फंसें।

================

गोल्डन काडर् मिला तो खिले चेहरे

बहुत ही अच्छा लगा अब हम गरीबों के बारे में भी सोचा गया। अब हम लोग भी अच्छे हॉस्पिटल्स में अपना इलाज करा सकेंगे। ऐसी ही सरकार अच्छी होती है जो अमीर के साथ गरीबों का भी ख्याल रखे।

लक्ष्मी, उगनपुर

----

सबसे पहले तो प्रधान मंत्री को धन्यवाद जो आज देशवासियों को इस योजना का लाभ दिया गया। इस योजना के शुरू होने से अब कोई बगैर इलाज के परेशान नहीं होगा। अक्सर पैसे नहीं होने से अच्छा इलाज नहीं करा पाते थे।

मुन्नी, बिहारीपुर कोतवाली

---

गोल्डन कार्ड में मुझे मिला बहुत खुश हूं, गरीबों को सबसे मुश्किल काम था कि गरीब अपना इलाज अच्छे हॉस्पिटल में नहीं करा पाता था। जिसके चलते कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ती थी।

गजेन्द्र, सिटी

----

गरीबों के लिए प्रधान मंत्री ने आयुष्मान योजना का संडे को शुभारंभ कर दिया है। जिसके तहत अब कार्ड धारक 24 हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकते हैं। इसके लिए हॉस्पिटल आयुष्मान मित्र भी तैनात है, ताकि कोई प्रॉब्लम न हो।

डॉ। विनीत शुक्ला, सीएमओ