कानपुर। देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके इसके लिए गोल्डी समूह ने राहत कोष में दान किया है। गोल्डी के युवा निदेशक आकाश गोयनका, सुदीप गोयनका एवं शुभम् गुप्ता ने कानपुर नगर के डीएम बह्मदेव राम तिवारी को 11 लाख रुपये का चेक दिया। इस अवसर पर गोल्डी समूह के प्रबंध निदेशक सोम गोयनका व सुरेन्द्र गुप्ता ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि सरकार के लॉक डाउन का पूरा सहयोग करें, साथ ही गरीबों व मजदूरों कर सहायता करें। इस आपदा की घड़ी में हम सबको संयम एवं संकल्प बनाए रखना चाहिये ताकि हम सब मिलकर इस महामारी को परास्त कर सकें।

रिलांयस ने दिए 500 करोड़ रुपये

गोल्डी समूह के अलावा अरबपति मुकेश अंबानी ने सोमवार को देश के पहले कोरोना वायरस अस्पताल की पहल के लिए पीएम केयर्स फंड को अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये दिए हैं। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि पीएम-केयर्स फंड को 500 करोड़ रुपये दान करने के अलावा, यह महाराष्ट्र और गुजरात की सरकारों को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये प्रदान करेगा। कंपनी मुंबई में 100-बेड वाले समर्पित कोरोना वायरस अस्पताल के अलावा, प्रति दिन 1 लाख सुरक्षात्मक फेस मास्क, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के माध्यम से जरूरतमंदों को 50 लाख मुफ्त भोजन और COVID-19 रोगियों को ले जाने वाले आपातकालीन वाहनों को ईंधन मुहैया कराने का काम करेगी।