लखनऊ (ब्यूरो)। बांदा पुलिस की पहल 'गुड मार्निंग सर' अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को भायी है लिहाजा जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की योजना है। दरअसल अपर मुख्य सचिव रविवार को बांदा के दौरे पर थे जहां उन्होंने कई पुलिस कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए शुरू की गयी नयी पुलिसिंग स्कीम 'गुड मॉर्निंग सर' के बारे में जानकारी दी गयी जिसको उन्होंने न केवल सराहा बल्कि इसे जल्द ही पूरे प्रदेश में लागू करने का भरोसा भी दिया।

नोएडा से पहुंचे बांदा

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के रूस के दौरे पर जाने के बाद अपर मुख्य सचिव अचानक नोएडा पहुंचे जहां उन्होंने सेक्टर 20 थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद वह बांदा की ओर रवाना हो गये। अचानक अपर मुख्य सचिव के आने से बांदा के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने पुलिस की कार्यशैली की बारीकी से समीक्षा की और इस पहल का स्वागत करते हुए उसे पूरे प्रदेश में लागू करने को कहा। बताते चलें कि बांदा पुलिस रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को रोककर उनसे 'गुड मॉर्निंग सर' बोलकर अभिवादन करती है। इससे मॉर्निंग वॉक करने वालों में सुरक्षा की भावना रहती है और वे निश्चिंत होकर टहलते है। इस योजना की शुरुआत सात माह पूर्व बांदा के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने की थी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा भी की। साथ ही कालिंजर के किले में टूरिस्ट पुलिस थाना स्थापित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा।

National News inextlive from India News Desk