लखनऊ (आईएएनएस)। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को जल्द ही यूपी राज्य रोडवेज परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यूपीएसआरटीसी अस योजना की पात्र महिलाओं को स्‍पेशल कार्ड जारी करेगा, ताकि सही लोग ही इस सुविधा का लाभ उठाएं और ट्रासेपरेंसी मेंटेन रहे। कार्ड में महिला यात्रियों की व्यक्तिगत जानकारी होगी। यूपीएसआरटीसी के महाप्रबंधक (आईटी) यजुवेंद्र कुमार ने बताया है कि हम इस परियोजना पर काम कर रहे हैं। कार्ड से परिवहन निगम को सुविधा का उपयोग करने वाली महिलाओं की संख्या और अन्य डीटेल्‍स का रिकॉर्ड बनाए रखने में मदद मिलेगी।

UPSRTC बसों में एक साल में 88 हजार से अधिक वरिष्ठ महिलाओं ने किया सफर
बता दें कि यूपी की वरिष्ठ महिलाओं के लिए योजना सरकारी आदेश (जीओ) जारी होते ही लागू हो जाएगी। यूपीएसआरटीसी ने मार्च 2022 और मार्च 2023 के बीच एक सर्वेक्षण किया था और पाया कि प्रतिदिन 3.7 लाख से अधिक महिला यात्री उसकी बसों में यात्रा करती हैं। यह प्रतिदिन यूपीएसआरटीसी बसों में चढ़ने वाले कुल यात्रियों का 30 प्रतिशत से अधिक था। सर्वेक्षण में शामिल कम से कम 88,000 महिला यात्री 60 वर्ष से अधिक की थीं, जो इन बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों का 7 प्रतिशत था। याद दिला दें कि यूपी सरकार 2017 से रक्षाबंधन पर यूपीएसआरटीसी बसों में सभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। 2017 और 2023 के बीच एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ भी उठाया है।

National News inextlive from India News Desk