कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Google 25th Birthday : गूगल आज अपना 25वां बर्थडे मना रहा है। गूगल ने इस खास माैके पर एक खूबसूरत सा डूडल भी बनाया है। गूगल आज लोगाें की लाइफ एक इंपार्टेंट पार्ट बन गया।आज के दाैर में हर इंटनरेट यूजर किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल करता है। गूगल.org एजूकेशन से लेकर डिजास्टर रिलीफ तक, कामों का सपोर्ट करता है। हालांकि गूगल को डेटा प्राइवेसी और एंटीट्रस्ट को लेकर जांच का सामना करना पड़ा है, लेकिन यह फिर भी दिन-ब-दिन आगे बढ़ता गया। इसके बर्थ की बात करें तो स्टैनफोर्ड के दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इंटरनेट जानकारी को सुलभ बनाने के मिशन के साथ 1998 में एक गैराज में इसकी स्थापना की।

गूगल अपने सर्च इंजन के लिए फेमस हुआ

आज गूगल 1.63 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कंपनी है। गूगल अपने सर्च इंजन के लिए फेमस हुआ। 2004 में, यह पब्लिकली हो गया और AdWords के साथ डिजिटल मार्केटिंग में क्रांति ला दी। गूगल ने 2004 में जीमेल लाॅन्च किया। फिर सर्विसेज बढ़ाते हुए 2005 में गूगल मैप पेश किया और नेविगेट करने के तरीके को बदल दिया। गूगल ने 2006 में YouTube का अधिग्रहण किया जो वीडियो शेयर करने के लिए पाॅपुलर प्लेट फार्म बन गया।

गूगल ड्राइव डेली लाइफ का जरूरी पार्ट बना

इसके बाद 2008 में, मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड को लॉन्च किया जो देखते ही देखते गलोबल स्मार्टफोन मार्केट पर हावी हो गया। 2012 में गूगल ड्राइव डेली लाइफ का एक जरूरी पार्ट बन गए। 2014 में गूगल ने AI रिसर्च लैब डीपमाइंड लाॅन्च किया। 2015 में गूगल अल्फाबेट इंक बना। गूगल ने 2016 में गूगल असिस्टेंट लाॅन्च किया। इसी साल पिक्सेल व गूगल होम डिवाइस लाॅन्च किया। वहीं 2023 में गूगल बार्ड व AI जैसे प्रोजेक्ट आए।

National News inextlive from India News Desk