ये है डूडल में खास
गूगल के इस एनिमेटेड डूडल में पिता और बच्च्ो का रिश्ता दिखाया गया है। आज का डूडूल समुद्री हरे रंग में है, जिसमें एक छोटे से बच्चे को पिता के कंधे पर चढ़ते दिखाया गया है। शायद वो यह बताने की कोशिश कर रहा है कि एक बच्चे की सारी दुनिया उसके पापा के इर्द-गिर्द ही होती है। इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे डूडल में बिल्ली और उसके बच्चों के जोड़ों को दिखाया है। तीसरे में पेंग्विन और उसके बच्चों को और चौथे में कुत्ते और उसके बच्चों के बीच भी प्यार को दिखाया है।

ये रिश्ता है अनमोल
ये डूडल यह बताना चाह रहा है कि रिश्ता जानवरों का हो या इंसान का, पिता और बच्चे के बीच प्यार हर रूप में होता है। ये अटूट और प्यार भरा बंधन है। डूडलर ओलीविया के अनुसार ये सभी तस्वीरें र्पोट्रे के जरिए बनाई गईं हैं। गूगल की ओर से फादर्स डे को सेलीब्रेट करने के लिए ये खास डूडल तैयार किए गए हैं। गौरतलब है कि जून के तीसरे रविवार को देश भ्ार में पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk