NEW YORK: दुनियाभर के एंड्रॉयड बेस्ड फोन पर हाल ही में वायरस 'जूडी’ के हमले के बाद गूगल सतर्क हो गया है। कंपनी ने अब अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी तरह की कमी खोजने वाले को दो लाख डॉलर (करीब 1.28 करोड़ रुपये) देने का एलान किया है। कंप्यूटर सुरक्षा से जुड़ी कंपनियों का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर से दर्जनों संदिग्ध एप को करीब 45 लाख से 1।85 करोड़ तक की संख्या में डाउनलोड किया जा चुका है। कुछ ऐसे संदिग्ध एप भी हैं जो वर्षों से प्ले स्टोर पर पड़े हैं।

एंड्रॉयड में वायरस खोजने वाले को गूगल देगा सवा करोड़ का इनाम

 

एंड्रॉयड के नए संस्करण पुराने के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हैं, लेकिन खतरा बरकरार है। गूगल ने एंड्रॉयड में कमी खोजने वाले को ईनाम देने की घोषणा दो साल पहले की थी। इस योजना को बग बाउंटी कहा जाता है। अब तक कोई भी गूगल से बग बाउंटी हासिल नहीं कर पाया है। फेसबुक भी अपनी वेबसाइट पर संभावित खतरों को उजागर करने वालों को इसी तरह ईनाम देता है।

कराइए वेडिंग इंश्योरेंस और निश्चिंत होकर धूमधाम से करें शादी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Business News inextlive from Business News Desk