वाशिंगटन डीसी (एएनआई)। गूगल अपने डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स एप के लिए एक नया 'डार्क मोड फीचर्स' ला रहा है और अगले दो सप्ताह के भीतर सभी यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। यूजर्स संबंधित एप की सेटिंग में जाकर डॉक्स, शीट्स या स्लाइड्स पर डार्क थीम को एक्टिव कर सकते हैं। गूगल ने यह भी कहा है कि यदि यूजर्स के डिवाइस में पहले से ही एक डार्क थीम है, तो उन्हें इन एप्स में इसे मैन्युअल रूप से एक्टिव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गूगल के अन्य एप्स में भी यह सुविधा
पिछले साल, गूगल ने अपने सभी फर्स्ट पार्टी एप्स में डार्क मोड देने का वादा किया था। इसमें गूगल एप, जीमेल और गूगल कैलेंडर सहित, इस वर्ष में धीरे-धीरे कई ऐप्स में डार्क मोड को जोड़ा है, हालांकि कुछ एप जैसे गूगल मैप्स में iOS पर डार्क मोड नहीं है।

Technology News inextlive from Technology News Desk