कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Google Doodle : भारतीय सेल जीवविज्ञानी डॉ. कमल रणदिवे की आज 104वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में हमेशा की तरह एक बार फिर गूगल ने इस विशेष अवसर पर डूडल बनाया है। गूगल द्वारा बनाए गए इस डूडल में डॉ. कमल रणदिवे एक माइक्रोस्कोप को देख रही हैं। डॉक्टर कमल रणदिवे बायोमेडिकल रिसर्चर थीं। इन्हें कैंसर के विशेष शोधकार्य के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं डॉ. कमल रणदिवे भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ की संस्थापक सदस्य भीथीं। इसके अलावा उन्होंने विज्ञान और शिक्षा में समानता लाने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए थे।
रणदिवे को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया
डॉ. कमल का जन्म 8 नवंबर 1917 को पुणे में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. कमल रणदिवे के पिता ने उन्हें मेडिकल शिक्षा के लिए प्रेरित किया, लेकिन वह जीवविज्ञान को काफी पसंद करती थीं। डॉ. कमल रणदिवे कमल को बाल्टीमोर, मैरीलैंड, यूएसए में जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में फेलोशिप मिली थी। वहीं बेहतरीन चिकित्सा के लिए 1982 में डॉ. कमल रणदिवे को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। कहा जाता है कि डॉ. कमल रणदिवे हमेशा कुछ नया सीखती और उसमें अच्छा करके दिखातीं थी। डॉ. कमल रणदिवे का साल 2001 में निधन हुआ था।

National News inextlive from India News Desk