कलरफुल पेपरक्राफ्ट

क्रिसमस हॉलिडे सीजन और न्यू ईयर का सेलिब्रेशन काफी शानदार तरीके से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। स्कूल, कार्यालयों से लेकर सोशलसाइट्स पर भी इसकी धूम मची है। ऐसे में भला गूगल कैसे पीछे रह सकता है। ऐसे में आज डूडल ने 23 दिसंबर को हॉलिडे सीजन के पहले दिन से सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। उसने अपने इस डूडल से ही लोगों को इस हॉलीडे सीजन की शुभकामनाएं दी है। गूगल ने आज अपने होमपेज पर एक कलरफुल पेपरक्राफ्ट की तरह दिखने वाला डूडल बनाया है। गूगल के इस कलरफुल डूडल को ‘Tis the Season’ नाम दिया है। इस पर एक बार आज क्िलक करने पर तुंरत गूगल का होम पेज खुल कर सामने आ जाता है।

कुछ नया फारमेट

सबसे खास बात तो यह है कि डूडल में कुछ छोटे-छोटे जानवरों को GOOGLE के अक्षरों में समेट दिया है। यह देखने में काफी अट्रैक्िटव लग रहा है।  गौरतलब है कि गूगल हर साल इस क्रिसमस हॉलिडे सीजन और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर कुछ नया फारमेट तैयार करता है। इसी के माध्यम से वह लोगों को शुभकामनाएं देता है। इससे पहले पिछले साल 2014 में भी गूगल ने 23 दिसंबर को अपना डूडल बनाया था। गूगल का पिछली बार वाला डूडल बच्चों को ध्यान में रखकर स्पेशल बनाया गया था। जिसमें बर्फ के बीच हिरण को दिखाया गया था जो कि काफी पसंद किया गया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk