5.9 इंच की होगी डिस्प्ले
गूगल कंपनी ने अपने इस नये मॉडल  Nexus 6 स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. जो कि बहुत खास है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रायड L का ओएस मिलेगा. आपको बता दें कि यह कपनी की पहली डिवाइस होगी, जोकि एंड्रायड L के साथ लॉन्च हो रही है. इसके अलावा इस टैबलेट में 5.9 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर Nexus 6 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको इसमें 2.7GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 3जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी.



13एमपी का है रियर कैमरा
आपको बताते चलें कि गूगल Nexus 6 स्मार्टफोन को मोटोरोला ने बनाया है. कंपनी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन Nexus 6 में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा. इसके अलावा 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 3220mAH की बैटरी मिलेगी. हालांकि इसके कलर वैरिएंट्स पर गात करें तो Nexus 6 आपको midnight और Blue cloud white कलर में मिलेगा. वहीं कंपनी ने यह दावा किया है कि Nexus 6 स्मार्टफोन 24 घंटे का बैटरी बैक-अप देगा.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Nexus 6

Sim

Dual/GSM+GSM

Display

LCD capacitive, 5.9 inches

Memory

RAM 3GB, ROM 32GB, 64GB

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 2MP, Rear 13MP with Flash

OS

Android L

CPU

Quad-core 2.7 GHz Krait 400

GPU

Adreno 420

Battery

Non-removable Li-Po 3220 mAh battery

Price

Rs. 44,000

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk