सैन फ्रांसिस्को (रॉयटर्स)गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को बताया कि Alphabet Inc कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिकित्सा आपूर्ति के उत्पादन के लिए 800 मिलियन डॉलर से अधिक का दान करेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कंपनी 2 मिलियन से 3 मिलियन फेस मास्क का उत्पादन करने के लिए मैगिड ग्लोव एंड सेफ्टी के साथ काम कर रही है और चिकित्सा उपकरणों और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से कंपनी का समर्थन करेगी। बता दें कि तेजी से फैलने वाले इस वायरस ने दुनिया भर में लगभग 25,000 लोगों को मार डाला है। इसके अलावा, दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया है। वहीं, इसके चलते फेस मास्क और वेंटिलेटर सहित चिकित्सा उपकरणों की कमी भी हो गई है।

सरकार व वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का सपोर्ट करेगी कंपनी

पिचाई ने अपने ब्लॉग में कहा, 'कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सक्रिय छोटे और मझोले कारोबारियों को Google ऐड क्रेडिट में 340 मिलियन डॉलर और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन व कई सरकारी एजेंसियों के लिए 250 मिलियन डॉलर का एड ग्रांट देगी।' दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अकेले यूरोप में 300,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा, दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 596,247 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 133,307 लोग इस वायरस से अब तक ठीक हो गए हैं। पिछले दिन यानी कि शुक्रवार को विश्व भर में कोरोना वायरस के 64,763 नए मामले सामने आए और 3239 मौतें हुईं।