कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और UPI पेमेंट को आसान बनाने के लिए यूपीआई ने सर्किल फीचर की शुरूआत की है। महाराष्ट्र में Global Fintech Fest 2024 के दौरान UPI Circle फीचर को लांच किया गया। इस फीचर की हेल्प से अब वो यूजर भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। जिनका बैंक अकाउंट UPI से लिंक नहीं है। इस फीचर की हेल्प से एक ही UPI अकाउंट से एक से ज्यादा लोग पेमेंट कर पाएंगे। UPI सर्किल का ये फीचर गूगल पे का यूज करने वाले यूजर्स के लिए है। बता दें कि हाल ही में गूगल पे ने ये नया फीचर लांच किया है। जिससे डिजिटल पेमेंट आसान हो जाएगा।
UPI Circle को कैसे करें इनेबल
Google Pay में UPI Circle को इनेबल करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के पास गूगल पे ऐप होना जरूरी है। इसके साथ ही दोनों यूजर के पास यूपीआई आईडी भी होनी चाहिए क्योंकि अगर सेकेंडरी यूजर के पास UPI ID नहीं होगी तो आप यूजर को UPI Circle से नहीं जोड़ पाएंगे। इसके लिए दूसरे यूजर के पास यूपीआई आईडी होनी जरूरी है। सेकेंडरी यूजर को अपने सर्किल में जोड़ने के लिए सेकेंडरी यूजर को अपनी प्रोफाइल में जाकर QR Code आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसी कोड को प्राइमरी यूजर को शेयर करना है। जिससे वो आपको अपने सर्किल में जोड़ सके।
क्या है पेमेंट की प्रोसेस
UPI सर्किल के फीचर में खास बात ये है कि प्राइमरी यूजर, सेकेंडरी यूजर को एक फिक्सड अमाउंट की पेमेंट के लिए परमिशन दे सकता है। Example के लिए मान लेते हैं कि आपने अपने भाई को यूपीआई सर्किल में जोड़ा है। इसके साथ ही आप उसे 15,000 रूपये तक की पेमेंट करने की परमिशन देते हैं। जब भी आपका भाई 15,000 रूपये तक की पेमेंट करेगा तो उसे आपकी परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि आप चाहें तो हर पेमेंट को कंट्रोल भी कर सकते हैं। जिससे सेकेंडरी यूजर आपकी परमिशन के बिना 5 रूपये की भी पेमेंट नहीं कर पाएगा।
Business News inextlive from Business News Desk