कैमरे होंगे सबसे खास

गूगल की इस 7 इंच की टैबलेट में 2 कैमरे होंगे जिनमें से एक कैमरा 4 मेगापिक्सल का होगा. यह 4 मेगापिक्सल का कैमरा दो माइक्रोन पिक्सल से लैस होगा जो 4 मेगापिक्सल वाले कैमरे को बैटर लाइट सेंसिटिविटी देता है. इसके साथ ही फोन का दूसरा वाइड एंगल कैमरा 170 डिग्री से मोशन ट्रेक करता है. इस टैब में एक इंटिग्रेटेड डेप्थ सेंसर भी है जिससे यह डिवाइस इंडोर लोकेशंस को एक्यूरेटिली ट्रेक कर सकता है.

गेमिंग के लिए होगा परफेक्ट

इस टैबलेट को बनाने के मकसद 3D मैपिंग से आगे जाकर वर्चुअल रियलटी गेमिंग भी हो सकता है. इसके अलावा यह टैबलेट एक विजुअली इंपेयर्ड यूजर को इंडोर लोकेशंस में ऑडियो और हेप्टिक फीडबेक से मूव करने में हैल्प करेगी.

प्रोसेसिंग भी होगी सुपरफास्ट

इस टैबलेट में 4 जीबी रैम के साथ टेग्रा K1 प्रोसेसर होगा. यह प्रोसेसर एनवीडिया द्वारा बनाया गया है. इस प्रोसेसर की वजह से यह फोन वर्चुअल गेमिंग के लिए एप्रोप्रिएट प्रूव होगा.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk