नई दिल्ली (आईएएनएस)। गूगल ने अपने बयान में कहा, 'हम जीमेल में हुई समस्या की जांच कर रहे हैं। जल्दी ही हम और जानकारी देंगे।' गूगल एप स्टेटस पेज पर इस बयान को पढ़ा जा सकता है। 'द डाउनडिटेक्टर' पोर्टल के मुताबिक, 62 प्रतिशत लोगों को अटैचमेंट्स से जुडत्री समस्या हुई जबकि 25 लोग लाॅगिन नहीं कर पा रहे थे।

सोशल मीडिया पर मैसेज की बाढ़

ऐसा नहीं था कि इससे हरएक को समस्या हुई ही हो। ऐसा क्यों हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो पाई है। हजारों लोगों ने डाउन डाइरेक्टर वेबसाइट पर इस समस्या की रिपोर्ट की। लोगों ने जीमेल और अन्य गूगल सेवाओं से प्रभावित होने संबंधी जानकारी दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी 'जीमेल इज डाउन' मैसेज की बाढ़ थी।

दो महीने दूसरी बार जीमेल प्रभावित

ट्वीटर पर एक यूजर ने पोस्ट किया, 'मैं यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह एक शानदार मुक्ति है या फिर बहुत ज्यादा तनावभरा।' एक अन्य ने कमेंट किया है, 'मैं मेल नहीं भेज पा रहा हूं, कंपोज करने के बाद मेल ड्राफ्ट में सेव भी नहीं हो रहा है।' दो महीनों में यह दूसरी बार है जब जीमेल में इस प्रकार की दिक्कत आई है।

जुलाई में भी जीमेल पर था असर

जुलाई के दौरान भारत में जीमेल की सेवाएं एक घंटे के लिए बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। बिना टेक्स्ट या अटैचमेंट के ही मेल सेंड हो रहा था। पाने वाला टाइटल तो पढ़ सकता था लेेकिन मेल पूरी ब्लैंक रहती थी और अटैचमेंट भी गायब रहता था। एक अन्य ने लिखा, 'मैंने दूसरा अकाउंट, दूसरा नेटवर्क, अलग नेटवर्क ट्राइ किया।' यूजर्स ने जीमेल अटैचमेंट लोडिंग की समस्या भी बताई।

Business News inextlive from Business News Desk