सैन फ्रांसिस्को (एजेंसियां)। Google Stadia आज लांच होने जा रहा है, इसके साथ ही वीडियो गेमर्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। इससे पहले सोमवार को गूगल के उपाध्यक्ष फिल हैरिसन ने कंपनी के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया के लॉन्च डे लाइनअप में 10 और गेम जोड़े जाने की घोषणा की थी। इस तरह अब इस प्लेटफार्म पर गेम्स की संख्या बढ़कर कुल 22 हो जाएगी।

Google Stadia में जुड़े नए गेम्स
फिल ने एक पोस्ट में लिखा कि 'यह घोषणा करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं कि गूगल स्टेडिया के लांच डे लाइन अप को बढ़ा रहे हैं। अब हमारे पास 22 गेम हैं जिनके साथ इस प्लेटफार्म को लांच किया जाएगा। हम गेम डेवलपर्स और पब्लिशर पार्टनर्स को स्टेडिया पर अधिक और नए नए टाइटल लाने के लिए धन्यवाद देते हैं।'

Google Stadia Games
असैसिन्स क्रीड ओडिसी, डेस्टिनी 2: द कलेक्शन, GYLT, जस्ट डांस 2020, किन, मॉर्टल कॉम्बैट 11, रेड डेड रिडेम्पशन 2, थंपर, टॉम्ब रेडर: डेफिनेटिव एडिशन, राइज़ ऑफ़ द टॉम्ब रेडर, शैडो ऑफ द टॉम्ब रेडर: डेफिनेटिव एडिशन और समुराई शोडाउन 12 गेम हैं जो पक्के तौर पर Google Stadia पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा यूजर्स अटैक ऑन टाइटन: फाइनल बैटल 2, फार्मिंग सिमुलेटर 2019, फाइनल फैंटेसी XV, फुटबॉल मैनेजर 2020, ग्रिड 2019, मेट्रो एक्सेाडस, एनबीए 2के20, रेज 2, ट्रॉयल्स राइजिंग एंड वुलफेंस्टीन: यंग ब्लड भी खेल सकेंगे।

Google Stadia Price, devices and countries
पिक्सेल स्मार्टफोन के अलावा, गूगल की गेम स्ट्रीमिंग सर्विस क्रोम ओएस टैबलेट जैसे पिक्सल स्लेट, एसर क्रोमबुक टैब 10 और एचपी क्रोमबुक एक्स 2 को सपोर्ट करेगी। Google Stadia फाउंडर एडिशन 129.99 डॉलर में खरीदा जा सकेगा। यह डेस्टिनी 2 गेम की मुफ्त कॉपी के साथ भी आएगा। फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद यूजर्स को हर महीने 9.99 डॉलर चुकाने होंगे। यह अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड सहित दुनिया के 14 देशों में उपलब्ध होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk