सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। Google ने कहा कि उसने वीडियो कॉल और मीटिंग ऐप यूज करने वाले यूजर के लिए अब और आसान कर दिया है। कंपनी ने डुओ और मीट को एक ही प्लेटफॉर्म में मर्ज करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा की आने वाले हफ्तों में, हम सभी Google मीट सुविधाओं को डुओ ऐप में जोड़ रहे हैं। जिसमें आगे कहा गया था कि इस साल के अंत में, हम डुओ ऐप का नाम बदलकर Google मीट कर देंगे, जो कि Google पर हमारी सिंगल वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस हैं। साथ ही यह फ्री ऑफ कॉस्ट हैं।
नई सुविधाएँ को भी किया हैं इंट्रोड्यूस
यह एक्सपीरियंस यूजर को वीडियो कॉलिंग और दुनिया भर के लोगों के साथ मीटिंग यानि दोनों के लिए सिंगल सॉल्यूशन प्रोवाइड करेगा। कंपनी ने यह भी मेंशन किया कि कि उसने 32 लोगों तक ग्रुप कॉल, डूडल को जोड़ते हुए , और टैबलेट, फोल्डेबल, स्मार्ट डिवाइस और टीवी पर वीडियो कॉलिंग जैसी नई सुविधाएँ भी इंट्रोड्यूस की हैं। यह उनके लिए है जो अपने क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म वीडियो कॉलिंग ऐप के रूप में डुओ सर्विस को यूज कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि उसने क्वॉलिटी और रिलियाबिलिटी में सुधार के साथ-साथ मीटिंग को सेफ और प्रोडक्टिव बनाए रखने में मदद करने के लिए नए मॉडरेशन कंट्रोल भी इंट्रोड्यूस किए है।

Technology News inextlive from Technology News Desk