नई दिल्ली (आईएएनएस)। गूगल द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, फिलहाल यूजर्स सर्च रिजल्ट में उनकी पसंदीदा लैंग्वेज में अपने देश की न्यूज देखते हैं। गूगल जल्द ही यूजर्स को मशीन ट्रान्सलेशन की मदद से सर्च न्यूज को सीधे दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट करने की अनुमति देगा।

क्या है गूगल का बयान
बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए गूगल ने लिखा कि, 2023 के शुरुआती साल में हम एक नया फीचर लॉन्च करेंगे, जो लोगों को मशीनी ट्रांसलेशन की मदद से ट्रांसलेटेड न्यूज कवरेज सर्च करने का एक आसान तरीका देगा। शुरुआती दौर में, यह फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप पर फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश में आए न्यूज रिजल्ट को इंग्लिश में ट्रांसलेट करेगी, जिसे बाद में दूसरी भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया जाएगा। आप देश में पत्रकारों की आधिकारिक रिपोर्टिंग भी पढ़ सकेंगे, जिससे आप वहां का एक यूनीक पर्सपेक्टिव भी समझ पाएंगें। न्यू सर्च टूल फीचर अंतरराष्ट्रीय न्यूज की तलाश करने वाले रीडर्स को दूसरी भाषाओं में स्थानीय रिपोर्टिंग से जोड़ता है, जिससे उन्हें अच्छी तरह से ऑन-द-ग्राउंड कवरेज तक पहुंच मिलती है।

एक और फीचर की हुई घोषणा
कंपनी ने एक और फीचर की भी घोषणा की जो कि लोगों को यह पता लगाने में मदद करेगा कि बाकी लोग वेब पर ऑनलाइन डिस्कशन में क्या कह रहे हैं। गूगल ने कहा कि आज से, एक और नया फिचर दिखाई देगा कि अब आप किसी भी ऐसी चीज़ को सर्च करे सकेंगें, जो ऑनलाइन डिस्कशन में मिले एक्सपीरिएंस से बेनिफिशियल हो सकती है। कंपनी ने कहा कि नए फीचर, में बहुत तरह के यूजफुल कंटेंट और वेब पर ऑनलाइन डिस्कशन शामिल होगें। ये फीचर खास तौर से, यूएस में मोबाइल इंग्लिश यूटर के लिए शुरू की गई है।

Technology News inextlive from Technology News Desk