-गोखपुर को मिला सबसे अधिक 479 अंक

-33वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता

-देवरिया दूसरे व कुशीनगर तीसरे स्थान पर रहा

GORAKHPUR: 33वीं मंडलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता बुधवार को रीजनल स्टेडियम में सम्पन्न हुई। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज एवं कुशीनगर के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 479 अंकों के साथ गोरखपुर ने ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। 357 अंक के साथ देवरिया द्वितीय एवं 237 अंक के साथ कुशीनगर तृतीय स्थान पर रहा।

पिपरौली लगातार चौथी बार बना विजेता

समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने विजेता टीमों व खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। प्राइमरी बालक व बालिका में कुशीनगर के कुलदीप व प्रिया तथा जूनियर बालक व बालिका में गोरखपुर के वीरू एवं अन्नू यादव ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीती। पूमावि बड़गहन पिपरौली गोरखपुर ने लगातार चौथी बार बालक व बालिका वर्ग में योग में प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया। प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण की व्यवस्था पवन अग्रवाल एवं गौरव अग्रवाल ने की। इसका संचालन ऋचा पांडेय ने किया। इस अवसर पर एडी बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी, बीएसए बीएन सिंह, नगर शिक्षाधिकारी ब्राह्मचारी शर्मा, सभी खंड शिक्षाधिकारी, हरेन्द्र राय, ज्ञानेन्द्र ओझा, युगेश शुक्ल, तारकेश्वर शाही, त्रिपुरारी दूबे, श्रवण यादव, रीना सिंह एवं अकरम समेत कई लोग मौजूद थे।