- तारामंडल और गीडा थानों पर भेजे गए एसएचओ

- चौरीचौरा और खोराबार के इंस्पेक्टर ने गंवाई कुर्सी

GORAKHPUR: जिले के दो नए थानों पर एसएचओ की तैनाती के साथ ही पुलिस स्टेशन की तादाद 26 से बढ़कर 28 हो गई। शुक्रवार को एसएसपी ने रामगढ़ताल और गीडा थाना पर प्रभारियों को नियुक्त कर दिया। सहजनवां के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को गीडा की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि पीआरओ सेल में रहे राणा देवेंद्र प्रताप सिंह रामगढ़ताल थाना के पहले थाना प्रभारी बने। इस फेरबदल में चौरीचौरा के इंस्पेक्टर नीरज राय की थानेदारी छिन गई। उनकी जगह पुलिस लाइन से राजू सिंह को एसएसपी ने थाना प्रभारी बनाकर भेज दिया। खोराबार के इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद भारद्वाज को हटाकर एएचटीयू को प्रभार सौंपा गया। जबकि सोशल मीडिया सेल के प्रभारी दिनेश मिश्रा को एसएसपी ने सहजनवां थाना का चार्ज दिया। वीआईपी सेल में तैनात सुनील राय खोराबार के प्रभारी बने। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र को बंदी सुरक्षा और पीआरओ विवेक मिश्र को थाना कैंट पर तैनात किया गया। इंस्पेक्टर नीरज राय एसएसपी के रीडर सेकेंट के रूप में कामकाज देखेंगे।

28 थानों के कार्यक्षेत्र में बंट गया जिला

शहर की आबादी बढ़ने के साथ ही नए थाना क्षेत्र बनाने की मांग चल रही थी। यूपी में नई गवर्नमेंट आने पर तत्कालीन एसएसपी रामलाल वर्मा ने गीडा और रामगढ़ताल थाना बनाने से संबंधित प्रक्रिया पूरी कराई। शासन की स्वीकृति मिलने पर नए थानों के गठन से संबंधित प्रक्रिया पूरी की गई। गीडा के विकास को देखते हुए वहां पर नए थाना की जरूरत जताई गई। जबकि पूर्व में रिपोर्टिग चौकी रही रामगढ़ताल के थाना बनने से खोराबार का बोझ हल्का हो जाएगा। एसएसपी ऑफिस से जुड़े लोगों ने बताया कि रामगढ़ताल थाना में खोराबार के 47 गांव, कैंट एरिया के नौ मोहल्लों को शामिल किया गया है। नवनिर्मित गीडा थाना में सहजनवां के 76 और बेलीपार के 19 गांव-मोहल्ले शामिल किए गए हैं। तिवारीपुर थाना के बहरामपुर दक्षिणी को भी गीडा थाना में जोड़ा गया है। इससे नौसढ़ के करीब बहरामपुर दक्षिणी के लोगों को तिवारीपुर से निजात मिल गई। रामगढ़ताल थाना में आजाद चौक, आजाद नगर फल मंडी क्षेत्र को शामिल किया गया है।