- स्वास्थ्य विभाग ने मनाया आयुष्मान भारत दिवस, निकाली गई रैली

- सेमिनार में सीएमओ ने और बेहतर काम करने की अपील की

GORAKHPUR: जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आयुष्मान भारत दिवस मनाया। कलेक्ट्रेट परिसर से आयुष्मान जनजागरुकता रैली निकाली गई। इसे सीडीओ अनुज कुमार सिंह और सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलक्ट्रेट कैंपस वापस आकर समाप्त हुई। प्रभारी डीएम और सीएमओ ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपील की कि योजना का लाभ एक-एक लाभार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिले में सभी ब्लॉकों में भी आयुष्मान भारत जनजागरूकता रैलियां ि1नकाली गई।

गोल्डन कार्ड बनाने में गोरखपुर नंबर वन

सीएमओ कार्यालय स्थित प्रेरणा श्री सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता करते हुए सीएमओ ने सूचीबद्ध अस्पतालों और आरोग्य मित्रों सहित पूरे आयुष्मान टीम से बेहतर काम करने की अपील की। सीएमओ ने नोडल अधिकारी डॉ। एनके पांडेय की तारीफ करते हुए बताया कि जनपद गोल्डेन कार्ड बनाने के मामले में पूरे प्रदेश में गोरखपुर पहले स्थान पर है, जबकि इलाज करने के मामले में चौथे नंबर पर आया है, जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। अगले एक साल में प्रत्येक जरूरतमंद तक आयुष्मान का लाभ पहुंचाना है।

भ्ब् हॉस्पिटल हैं लिस्टेड

योजना के बारे में प्रस्तुति देते हुए नोडल अधिकारी डा.नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में क्क् सरकारी अस्पताल जबकि भ्ब् निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इन निजी अस्पतालों में ब्क् मल्टीस्पेशिलिटी वाले जबकि क्ख् सिंगल स्पेशिलिटी वाले हैं। जिले में कुल ख्.99 लाख लाभार्थी परिवार को इसका फायदा मिलना है, जिसमें क्.म्म् लाख गोल्डेन कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं और क्0भ्00 से अधिक लोगों को योजना के तहत इलाज कराया जा चुका है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। रामेश्वर मिश्रा, एसीएमओ डॉ। एसएन त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ। एके पांडेय, योजना की जिला समन्वयक डॉ। संचिता, टीम से जुड़े शशांक, विनय, प्रशांत ने आयोजन में मौजूद पार्टिसिपेंट्स की जिज्ञासा का समाधान किया। संचालन उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर केशव धर दूबे, केके शुक्ला, अरुण पांडेय, संजय प्रताप मल्ल, मृत्युंजय पांडेय, चंदू जायसवाल, सुनील, इंद्रजीत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ख्8 लोग हुए सम्मानित

आयुष्मान भारत योजना के संचालन में बेहतर योगदान देने वाले ख्8 लोगों को गोष्ठी के दौरान ही सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आरोग्य मित्र त्रिपुरेश कुमार, विनय सिंह, साधना सिंह, अनिल, मनीष कुशवाहा, विकास कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, आजाद अहमद, हादिश अली, प्रियंका, बीसीपीएम विकास कुमार, अंजुम हक, शिव बहादुर यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, चंद्रशेखर यादव, डेटा इंट्री आपरेटर संजय प्रताप मल्ल, अरूण कुमार पांडेय, अनिल चौधरी, विवेक मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, शशि त्रिपाठी, इंद्रजीत, गौरव कुमार त्रिपाठी, विलेज लेवल इंटंरप्रेन्योअर (वीएलई) मोनू, संदीप, पंकज, इंद्रपाल शहनाज शामिल हैं।