-बीआरडी में बनेगा सुरक्षा कार्यालय, तैनात होंगे सैनिक कल्याण के सुरक्षा गार्ड

-जारी होगा हेल्प लाइन नंबर, 24 घंटे दर्ज होगी शिकायत

-मरीजों और तीमारदारों को तत्काल मिलेगी सुरक्षा

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन विवादों पर लगाम लगाने के लिए अब हेल्प लाइन नंबर जारी करने जा रहा है। इसके तहत पीडि़त पक्ष की शिकायत दर्ज कर उन्हें तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही यदि डॉक्टर्स के साथ कोई अभद्रता या मारपीट करता है तो तत्काल टोल फ्री नंबर पर डॉयल कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए बीआरडी में एक सुरक्षा कार्यालय का चयन कर लिया गया है। जहां सैनिक कल्याण निगम का एक सुरक्षा गार्ड तैनात होगा। जो 24 घंटे अपनी सेवा देगा।

नेपाल, बिहार तक के आते हैं मरीज

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नेपाल, बिहार और आसपास के जिले से मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनके साथ आए तीमारदारों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। इतना ही नहीं इसके चक्कर में डॉक्टर्स के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले भी अक्सर सुनाई देते हैं। इसे लेकर मेडिकल प्रशासन और पुलिस तक शिकायत पहुंचती है मगर बाद में जांच का आश्वासन देकर मामले को दबा दिया जाता है। इसे रोकने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन अब टोल फ्री नंबर जारी करने का फैसला लिया है। लिहाजा मारपीट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बीआरडी स्थित ट्रामा सेंटर के पास एक सुरक्षा कार्यालय स्थापित करने का फैसला लिया है। इस कार्यालय में सैनिक कल्याण निगम की तरफ से सुरक्षा गार्ड की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। जो टोल फ्री नंबर पर आने वाले शिकायत को दर्ज करेगा और तत्काल पीडि़त को सुरक्षा मुहैया कराएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही यह सुविधा पीडि़तों को मिलने लगेगी।

वर्जन

एक हफ्ते के अंदर टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा। जिसके तहत 24 घंटे लोगों को यह सेवा जल्द से जल्द मिलेगी।

मेजर डॉ। एमक्यू बेग, सुरक्षा अधिकारी, एचओडी कैंसर विभाग, बीआरडी