- सीएम के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन

- नगर निगम कैंपस में रंगरोगन, सफाई, पेड़ों की छंटाई, सड़कों की मरम्मत शुरू

GORAKHPUR: 16 नवंबर को सीएम नगर निगम कैंपस स्थित स्टोर की खाली जमीन पर सदन भवन का शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर नगर निगम प्रशासन गुरुवार को भी तैयारियों में जुटा रहा। सभी अफसर जहां स्टोर को खाली कराने और पेड़ों की डालियों की छंटाई कराने के अलावा सड़कों की मरम्मत के साथ सफाई में जुटे रहे। वहीं, दूसरी तरह भवनों का रंगाई-पोताई का कार्य भी युद्ध स्तर पर चलता रहा। इस दौरान नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने परिसर का जायजा लिया और अधूरे कार्य को पूरा कराने के निर्देश भी दिए। गुरुवार को नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह न चीफ इंजीनियर सुरेश चंद के साथ सदन भवन की जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए। एक तरफ जहां जेसीबी के जरिए स्टोर की जमीन को बराबर किया जा रहा था तो दूसरी तरफ पेड़ की डालियों की छंटाई कराई जा रही है। वहीं, शास्त्री चौक से नगर निगम में जाने वाले रास्ते की बाउंड्री को भी खोल दिया गया। दीवारों पर प्लास्टर और रंगारोगन का कार्य चल रहा है। नगर निगम गेस्ट हाउस के सामने के हिस्से को ठीक कराया जा रहा है। साथ ही परिसर में झूल रहे बिजली के तारों को भी टाइट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी, जेई आदि कर्मचारी मौजूद रहे।