- गुलरिहा के सेमरा से शुक्रवार को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने किया था अपहरण

GORAKHPUR: गुलरिहा के सेमरा से अपहृत बैंक कर्मचारी शंभूनाथ श्रीवास्तव को पुलिस ने आठ घंटे के भीतर किडनैपर्स के चंगुल से मुक्त करा लिया। उन लोगों ने बिहार के गोपालगंज से एक और शख्स का अपहरण कर रखा था। पुलिस ने उसे भी छुड़ा लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बिहार ले जाने के फिराक में थे बदमाश

शुक्रवार शाम छह बजे सेमरा निवासी इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी शंभूनाथ के घर पर स्कॉर्पियो से दो बदमाश पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाकर धमकाने लगे। लोग कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने शंभूनाथ को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए। घरवालों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर गुलरिहा इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेयी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी में जुट गए। बदमाश बिहार जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चौरीचौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत बैंक कर्मी को मुक्त करा लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान भगुआ सासाराम निवासी बृजेश यादव और आरा के बिट्टू के रूप में हुई। गाड़ी से शंभूनाथ और गोपालगंज के योगेंद्र को पुलिस ने मुक्त कराया। इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेयी ने कहा कि बदमाशों ने गोपालगंज से पहले योगेंद्र को अगवा किया। फिर उसे लेकर गोरखपुर शंभूनाथ के घर आए। योगेंद्र ने शंभूनाथ का घर देख रखा था। नौकरी दिलाने के नाम पर शंभूनाथ ने करीब 85 लाख रुपए लोगों से वसूले थे। रकम पाने के लिए आरोपियों ने अपहरण की योजना बनाई। शंभूनाथ के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बृजेश, बिट्टू और तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण, धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर लिया है।