-हरपुर-बुदहट थाने से आरोपित के भागने की मिली थी सूचना

-एसडीएम के निर्देश पर हरपुर थाने पकड़ कर लाई थी पुलिस

GORAKHPUR:

हरपुर-बुदहट थाने से बुधवार की सुबह आरोपित के भागने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। लेकिन जांच के बाद मामला फर्जी निकलने पर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली। एरिया के रामनगर सुरस गांव में मंगलवार को भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सहजनवां एसडीएम को मिली। इस पर उन्होंने संबंधित थानेदार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कब्जा करने वाले आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपित के बेटे को पूछताछ के लिए थाने उठा लाई। बेटे ने एफिडेविट देकर पुलिस को बताया कि उसका विगत कई वषरें से पिता से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। लेकिन बुधवार को किसी ने पुलिस के अफसरों को आरोपित के थाने से भागने की सूचना दी। पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए। मामले की जानकारी करने पर सूचना झूठी निकली। सीओ खजनी यादवेंद्र कृष्ण ने बताया कि थाने से किसी आरोपित के भागने की सूचना मिली थी। जांच कराया गया तो सूचना झूठी निकली। उधर बुधवार की दोपहर में आरोपित ने एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष भी रखा।