GORAKHPUR: लगातार दूसरे दिन बुधवार को एक और शातिर स्नेचर आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ ने उसके पास से भी पैसेंजर्स के उड़ाए गए लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए। दरअसल मंगलवार को आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से तिवारीपुर एरिया के राजघाट के रहने वाले अमन उफ मेहताब आलम नाम के शातिर स्नेचर को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर टीम ने दूसरे दिन इस गैंग के एक और सदस्य को प्लेटफार्म नंबर दो से धर दबोचा। उसके पास से भी काफी अधिक मात्रा में चोरी के सोने व चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। वहीं अभियुक्त की पहचान कुशीनगर जिले के कप्तानगंज के रहने वाले मोनू के रूप में हुई। इस मामले में आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर आरपीएफ केएन तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।