-20 मार्च को पश्चिम बंगाल में ज्वेलरी शॉप में डकैती कर भागे थे अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाश

- महामारी में पकड़े हैं तो क्वारंटीन करें या जांच कराएं, उलझी रही एसटीएफ

GORAKHPUR: एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से ज्वेलरी शॉप में डकैती कर फारार हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को खोराबार के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मुठभेड़ में पकड़ लिया, तथा इन बदमाशों को खोराबार पुलिस को सौंप दिया। खोराबार पुलिस बदमाशों को लेकर उलझी रही कि इन्हें क्वारंटीन किया जाए या जांच कराया जाए। बुधवार को खोराबार पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास पेश कर उन्हें जेल भेज दिया। हालांकि जेल भेजने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी का विधिवत जांच कराने के बाद ही जेल रवाना किया जा सका।

गौरतलब है कि 20 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्त्तर 24 परगना जिला के बारासात के मध्यग्राम थाना एरिया में ज्वेलरी शॉप में डकैती हुई थी। बदमाशों ने वहां से गहने और रुपए लूट लिए थे। उनकी तलाश में पश्चिम बंगाल पुलिस लगी हुई थी। इस बीच एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय को मुखबीर से सूचना मिली कि डकैती में शामिल एक युवक अपने साथियों से मिलने देवरिया बाईपास पर निर्माणाधीन भवन में आने वाला है। जहां लूट के गहने और रुपए का बंटवारा होगा। टीम ने घेराबंदी की तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। टीम ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बड़हलगंज कोतवाली एरिया के चैनपुर निवासी जयहिंद, विशाल राय उर्फराज राय, पंकज राय तथा संतकबीरनगर के धनघटना थाना एरिया के भैसा टीकर गांव निवासी पुरूषोत्त्तम उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई। उन्होंने डकैती की घटना कबूल कर ली है। उनका एक साथ का चंदन राय बंटवारे में नहीं आया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एसटीएफ टीम द्वारा पकड़े गए चारों डकैतों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सुनील राय, इंस्पेक्टर खोराबार