-शहर में ट्रैफिक नियमों को मनवाने की मनुहार बेकार

-जुर्माना देना मंजूर, लोग नहीं मान रहे कायदा-कानून

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन करना कुछ लोगों की शान के खिलाफ है। शायद यही वजह है कि तमाम कवायदों के बावजूद लोग ट्रैफिक नियम नहीं मान रहे। शहर के लोगों को जुर्माना देना मंजूर है। लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने में लाज लग रही। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग नियमों का पालन करें। लेकिन तमाम लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा। इसलिए उनका चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जाता है।

हर माह 10 लाख से अधिक की वसूली

आंकड़ों के अनुसार, 2019 में 10 माह के भीतर चालान काटकर पुलिस ने करोड़ 55 लाख 52 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। हालांकि आंकड़े में सितंबर माह में 6549 चालान थे। लेकिन अक्टूबर में 4758 चालान हुए थे।

वर्ष चालान शुल्क

2019 4758 2458300

2018 736 383400

2017 2179 517400

2016 3259 1182300

नोट: जुर्माना 10 अक्टूबर 2019 तक

ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इसके लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न बांधने सहित अन्य मामलों में पुलिस चालान काटती है। लोग जुर्माना जमा कराकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे। जबकि लोगों को चाहिए कि नियमों का पालन करें।

आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक