-गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने बीएड फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 अप्रैल की फिक्स

-अब तक चुनिंदा लोगों ने भरे हैं एग्जामिनेशन फॉर्म

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीएड के एग्जामिनेशन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने इसके लिए लास्ट 20 अप्रैल तय भी कर दी है। कॉलेज के जिम्मेदारों को स्टूडेंट्स का डाटा कलेक्शन करने के बाद अपनी लॉगइन आईडी से ही एग्जामिनेशन फॉर्म भरना है। लेकिन अब तक इस मामले में कॉलेजेज की रफ्तार काफी सुस्त है। इसको सख्ती से लेते हुए यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने कॉलेजेज का अल्टीमेटम जारी किया है। उन्होंने साफ किया है कि 20 अप्रैल तक फॉर्म न भरे जाने और 22 अप्रैल तक फीस न जमा होने की कंडीशन में कैंडिडेट्स एग्जाम में नहीं शामिल हो सकेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ही होगी। इस मामले में यूनिवर्सिटी कोई रियायत नहीं देगी।

तीन मई से होना है एग्जाम

यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेज, जहां बीएड कोर्स कंडक्ट किया जाता है। वहां के फॉर्म भरे जा रहे हैं। बीएड फ‌र्स्ट ईयर में काउंसिलिंग से एंट्री पाने वाले स्टूडेंट्स और बीए सेकेंड ईयर में रेग्युलर के साथ ही बैक और अंक सुधार वाले स्टूडेंट्स के एग्जाम तीन मई से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.dduGORAKHPURuniversity.in पर 20 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए फॉर्म की फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल तय की गई है।