सिविल लाइंस में भी काफी देर तक रहा अंधेरा

शहर में पोल-तार टूटने से बाधित रही सप्लाई

GORAKHPUR:

शहर में सोमवार शाम आई आंधी-पानी से बिजली व्यवस्था की चरमरा गया। कई जगहों पर पोल और टूटकर गिरने से घंटों अंधेरा पसरा रहा। सिविल लाइंस एरिया में भी होर्डिग्स के ढहने से बिजली सप्लाई दो घंटे से अधिक बाधित रही। एक-एक करके बिजली उप केंद्रों को चालू किया गया तो सप्लाई शुरू हो सकी। आजाद चौक, रुस्तमपुर और सिघडि़यां के पास पोल गिरने से लोगों को बिजली के लिए परेशान हाेना पड़ा।

ताड़ीखाना में गिरी 11 हजार की लाइन

सोमवार की आंधी से बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया। बिछिया ताड़ीखाना, इंडस्ट्रीयल एरिया में 11 हजार लाइन का तार गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। रानीबाग के पास दो पोल टूटने से बिजली सप्लाई नहीं हो सकी। यूनिवर्सिटी फीडर रात आठ बजे तक बिजली सप्लाई नहीं कर सका था। खोराबार, मोहद्दीपुर सिघडि़या, महादेवपुर, रुस्तमपुर, गोलघर सहित कई जगहों पर देर रात तक बिजली सप्लाई नहीं हो सकी थी। बिजली विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि 20 से अधिक जगहों पर पोल और तार टूटकर गिरे हैं। इस वजह से रात में एक-एक करके लाइन को ठीक किया जाएगा। इसके बाद ही सप्लाई हो सकेगी। उधर मंगलवार को मेडिकल फीडर में मरम्मत कार्य के लिए दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सप्लाई बंद की जाएगी।