- गोरखनाथ और राप्ती नगर एरिया में ज्यादा हुई परेशानी

- घंटों बिजली कटने से पानी के लिए परेशान रही पब्लिक

GORAKHPUR: शहर में आंधी ने बिजली निगम को जोरदार झटका दिया। बुधवार रात नौ बजे के बाद आई आंधी से पब्लिक को काफी परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार सुबह तक कई मोहल्लों में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। सुबह छह बजे तक सप्लाई कटी होने से लोगों को पानी की प्रॉब्लम उठानी पड़ी। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम गोरखनाथ और राप्ती नगर एरिया में रहने वाले उपभोक्ताओं को उठानी पड़ी। बिजली अधिकारियों का कहना है कि रात से लेकर सुबह तक कर्मचारी जी-जान से जुटे रहे। इसलिए कम से कम समय में सप्लाई शुरू करा दी गई।

कहीं पेड़ टूटा तो कहीं टूट कर गिरे पोल

गोरखनाथ क्षेत्र में पोल टूटने से बिजली बाधित रही। रामपुर नया गांव में खंभे पर पेड़ गिर पड़ा। इंडस्ट्रीयल एरिया, एमपी पॉलीटेक्निक, वृंदावन कॉलोनी के पास पेड़ की डाली पर तार टूटने से प्रॉब्लम आई। इस वजह से इंडस्ट्रीयल एरिया, राजेंद्र नगर, गोरखनाथ पश्चिमी, हेचरी और बरदगवां के फीडर बंद रहे। इंसुलेटर पंचर होने की वजह से लाइन कटी रही। बिजली कटने से 10 हजार से अधिक घरों में करंट नहीं पहुंच सका। एफसीआई और राप्ती नगर उपकेंद्र से जुड़ी लाइन में फॉल्ट होने से समस्या बनी रही। जबकि भगवानपुर के पास जंफर कटने से कई मोहल्लों में सप्लाई नहीं हो सकी। रुस्तमपुर बिजली सब स्टेशन के बेतियाहाता में आंधी ने बिजली सप्लाई रोक दी। इसके अलावा सूबा बाजार, खोराबार, जंगल सिकरी, नार्मल लाल डिग्गी, बक्शीपुर, दुर्गाबाड़ी, बिछिया सहित कई जगहों पर लाइन खराब होने से सप्लाई नहीं हो सकी।