-शहर के एक दर्जन से अधिक एरिया में आई समस्या

GORAKHPUR: शहर में बारिश होते ही बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। मंगलवार सुबह जैसे ही शहर में बारिश शुरू हुई बिजली गुल हो गई। उसके जब बारिश बंद हुई तो शहर के एक दर्जन एरिया में बिजली कटौती का दर्द दे दी। पब्लिक परेशान होकर अफसरों को फोन लगाती रही, लेकिन अधिकांश अफसर फोन ही नहीं उठा रहे थे।

वीआईपी एरिया में रही सबसे अधिक परेशानी

बिजली कटौती का दंश सबसे अधिक शहर के वीआईपी एरिया के लोगों को झेलनी पड़ गई। यूनिवर्सिटी सब स्टेशन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहा, जिसके कारण शहर के यूनिवर्सिटी, सिनेमा रोड, गोलघर सहित कई एरिया में बिजली गुल रही। वहीं, पैड़लेगंज के आसपास वाले एरिया में सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। इसी तरह राप्ती नगर, विकास नगर बरगदवां सहित कई अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया।

नगर निगम भी दो घंटे रहा ठप

बिजली न होने का असर नगर निगम के भी कार्य पर दिखा। सुबह 10 बजे जैसे ही नगर निगम खुला और बिजली न होने के कारण जनरेटर से सप्लाई चालू हुई, अचानक केबल फॉल्ट हो गया। इस कारण पूरे नगर निगम की बिजली ठप हो गई और कमरों में अंधेरा छा गया। नगर निगम कार्यालय जेई नर्वदेश्वर पांडेय ने बताया कि 12 बजे केबल सही किया गया, उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई। बिजली न होने के कारण नगर निगम में दोपहर 12 बजे तक एक भी टैक्स जमा नहीं हुआ। कंप्यूटर पर होने वाले सारे कार्य ठप रहे।