- दिन भर धूप निकलने से परेशान लोगों के जान में आई जान

- कपड़ा सूखाने के साथ ही लोगों ने किया सनबाथ

GORAKHPUR: काफी दिनों से गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ाने वाला मौसम मंगलवार को मेहरबान नजर आया। इस दौरान सुबह से ही जहां कोहरा छटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर काफी अच्छी धूप भी खिली रही। इसकी वजह से काफी दिनों से कपड़ा सुखाने और दूसरे जरूरी काम को निपटाने के लिए परेशान गोरखपुराइट्स बाहर निकले और अपना काम पूरा किया। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा। इस दौरान दिन में धूप हो सकती है, लेकिन हवाओं की वजह से गलन भ्ाी बढ़ेगी।

कहीं मस्ती, तो कहीं पूरा हुआ काम

मंगलवार की सुबह लोगों के लिए राहत भरी रही। सुबह से ही ठंड और सिहरन काफी कम थी, जिसकी वजह से लोगों को बाहर निकलने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को काफी राहत मिली। इस दौरान जहां बच्चे और यंगस्टर्स मस्ती करते हुए नजर आए, इस दौरान पार्क और रेस्टोरेंट में लोगों की भीड़ लगी रही। हालांकि पिछले चौबीस घंटों में मैक्सिमम टेंप्रेचर और मिनिमम टेंप्रेचर दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम 19.6 डिग्री रहा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।