- नोटबंदी से हुई प्रॉब्लम नहीं हो रही कम

- बड़े नोट आने के बाद लोग छुट्टे के लिए हुए परेशान

GORAKHPUR: नोटबंदी से हुई प्रॉब्लम कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जब बैंक खुले तो पैसा निकालने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। दोपहर होते-होते भीड़ छटने लगी। वहीं एटीएम में भी सुबह से लोगों का हुजूम नजर आया, शाम तक सिर्फ एक्का-दुक्का लोग ही एटीएम के बाहर कतारों में नजर आने लगे। 2000 का नोट होने से एक बार की फिलिंग में ही दिनभर का काम चल गया, जबकि जहां 100 रुपए के नोट थे, वहां लोगों को लंबी लाइन तो लगनी ही पड़ी, साथ ही कैश खत्म होने के बाद उन्हें फिलिंग के लिए इंतेजार भी करना पड़ा।

एक ही आईडी पर फिर निकालने पहुंचे पैसा

एक तरफ जहां पहले से ही आदेश आ चुका है कि एक आईडी पर सिर्फ एक ही बार पैसा निकाला जा सकता है। इसके बाद भी कुछ लोग दूसरे बैंक की लाइन में लगकर अपनी लक आजमाने में लगे हुए हैं। सोमवार को तमाम बैंक्स में लगे ऐसे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। वह लंबी कतारों में लगकर जैसे ही कैशियर के पास पहुंचे, तो उन्हें निराशा हाथ लगी। कैशियर ने उनकी आईडी सिस्टम में ज्यों ही फीड की, वैसे ही सिस्टम में अलर्ट आ गया, जिसके बाद कैशियर ने दोबारा पैसा निकालने का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया।