- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन 11 में शामिल होने को लेकर एक्साइटेड यूथ

GORAKHPUR: रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ऑर्गनाइज होने वाले फॉरच्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल प्रेजेंट बाइकॉथन रीलोडेड - सीजन क्क् का क्रेज गोरखपुराइट्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए बच्चे और यूथ भी खासे एक्साइटेड हैं। शहर को फिटनेस का संदेश देने के लिए यूथ्स ने कॉलेजों से लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में सुबह-शाम साइक्लिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। ऐसी ही तस्वीर देखन मिल रही है आरपीएम एकेडमी, यूनिवर्सिटी कैंपस व मधूसूदन दास डिग्री कालेज कैंपस में जहां यूथ्स डेली साइक्लिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

यूट्यूब की मदद से कर रहे प्रैक्टिस

साइकिल से स्टंट करने वाले वाले बच्चों की मानें तो उनके लिए अभी तक गोरखपुर में कोई ऐसा कोच नहीं है जो बेहतर जानकारी दे सके। लेकिन अच्छा से अच्छा परफार्मेस दे सकें इसके लिए वह यूट्यूब की मदद ले रहे हैं। यहां तक की इनके पैरेंट्स इन सब चीजों के लिए मना करते हैं, लेकिन साइकिल के जूनून ने उन्हें पूरी तरह से चेंज कर दिया है। सिटी के स्टंट साइक्लर्स इस बार बाइकॉथन में स्टंट करने की तैयारियों में जुट चुके हैं।

कुछ इस तरह के स्टंट का दिखाएंगे जलवा

- बिली (आगे के पहिए को उठाकर चलाना)

- स्टॉपी (पीछे के पहिए को उठाना)

- गे्रविटी बैलेंसिंग (दो साइकिल के बीच खड़े रहना)