GORAKHPUR: सिटी के कई मोहल्लों के लोग बुधवार को बिजली कटौती से बेहाल रहे। फॉल्ट के कारण कई मोहल्लों में दो से तीन घंटे तक बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। लोगों की शिकायत के बाद बिजली निगम की टीम ने फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति शुरू की। सूरजकुंड व आसपास के मोहल्लों में दोपहर बाद करीब फ्.क्भ् बजे फ्फ् केवी लाइन में फॉल्ट होने से बिजली गुल हो गई। स्थानीय निवासियों ने कलेक्ट्रेट में बने बिजली कंट्रोल रूम में सूचना दी। करीब तीन घंटे बाद आपूर्ति बहाल की गई। वहीं द्वारिकापुरी कॉलोनी में शाम को दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही।

गोरखनाथ एरिया में पांच घंटे कटेगी बिजली

विद्युत माध्यमिक कार्यखंड मोहद्दीपुर के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण एवं लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण गोरखनाथ क्षेत्र में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इस दौरान गोरखनाथ पूर्वी, पश्चिमी, नथमलपुर, राजेंद्रनगर, अजयनगर फीडरों के अंतर्गत शटडाउन लिया जाएगा।