- देर शाम से हुई घंघोर बरसात से मुश्किल में गोरखपुराइट्स

- सर्द हवाएं चलने से डाउन हुआ टेंप्रेचर

GORAKHPUR: मौसम की सख्ती का असर बदस्तूर जारी है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी लोगों को मौसम की इस उठा-पटक से राहत नहीं मिलने वाली है। बुधवार को भी गोरखपुर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, वहीं इसके बाद कुछ बदली और धूप से लोगों को रूबरू होना पड़ेगा। आमतौर पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम के इस तेवर से मैक्सिमम टेंप्रेचर में अब इजाफा होगा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।

छह डिग्री सेल्सियस नीचे आया मैक्सिमम

मौसम की उठा-पटक के बीच मंगलवार को इसके रुख में काफी बदलाव देखने को मिला। सोमवार को हुई घंघोर बरसात के बाद मंगलवार की सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा। सुबह में काफी तेज बारिश हुई, वहीं दोपहर तक रुक-रुककर यह सिलसिला चलता रहा। दोपहर बाद बारिश तो थमी, लेकिन सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ाती रहीं। मौसम के इस रुख की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर करीब पांच डिग्री नीचे आ गया। जबकि मिनिमम टेंप्रेचर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। इसकी वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा।