LUCKNOW: मंगलवार को शासन ने क्00 से अधिक आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। हाल के दिनों में जारी हुई आईपीएस अधिकारियों की सबसे बड़ी तबादला लिस्ट में चार जोन के आईजी, चार रेंज के डीआईजी और दो दर्जन से अधिक पुलिस कप्तानों समेत 9ब् आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।

जकी अहमद लखनऊ के नयी आईजी

सुभाष चंद्र के प्रमोशन के बाद जकी अहमद को लखनऊ का नया आईजी बनाया गया है। वह फायर सर्विसेज में आईजी के पोस्ट पर तैनात थे। सुभाष चंद्र को पीएसी का एडीजी बनाया गया है। डीजी की पोस्ट पर प्रमोट हुए सूर्य कुमार शुक्ला को एसआईटी का डीजी बनाया गया है। सतीश माथुर उनकी जगह इलाहाबाद में एडीजी पीएचक्यू की पोस्ट संभालेंगे। दीपक रतन को आईजी ट्रैफिक लखनऊ बनाया गया है। वीके गुप्ता पुलिस आवास निगम के नये चेयरमैन होंगे। आरआर भटनागर डीजी कारागार, गोपाल गुप्ता डीजी सिक्योरिटी, जगमोहन यादव डीजी सीबीसीआईडी, दलबीर चौधरी एडीजी ईओडब्लू, एसएन साबत एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड, संजय तरडे एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। ब्रज भूषण को इलाहाबाद का आईजी बनाया गया है। जबकि अमिताभ यश गोरखपुर के आईजी होंगे, डीसी मिश्रा को आगरा का आईजी बनाया गया है। बाराबंकी के एसपी अब्दुल हमीद को सुल्तानपुर, उमेश श्रीवास्तव को रायबरेली का एसएसपी बनाया गया है। डीसीआरबी के एसपी अनीस अहमद अंसारी को पुलिस भर्ती बोर्ड में एसपी के पद पर भेजा गया है। इसके अलवा अलीगढ़, बांदा, आजमगढ़ और मिर्जापुर रेंज के डीआईजी का भी तबादला कर दिया गया।