बस से करना होगा सफर

सरकारी बाबूओं को अब हफ्ते में एक दिन सार्वजनिक वाहन से सफर करना होगा. इसके लिए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने केंद्र सरकार की तरफ से सभी मुख्यमंत्रियों, सरकारी उपक्रमों के प्रमुखों व अपने सहयोगी मंत्रियों से आग्र्रह किया है कि हफ्ते में एक दिन ‘बस दिवस’ के तौर पर आयोजित किया जाए. इस दिन कोई भी कर्मचारी अपने वाहन से कार्यालय नहीं आएगा बल्कि सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करेगा.

तेल संरक्षण अभियान

पेट्रोलियम मंत्रालय तेल आयात बिल में भारी कटौती करने के लिए इस वर्ष से तेल संरक्षण का बहुत बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है. अभी तक एक पखवाड़े यह अभियान मनाया जाता था लेकिन अब छह हफ्ते तक यह आयोजित होगा.

कच्चे तेल के आयात में बचत

मोइली का दावा है कि इससे कच्चे तेल के आयात बिल में पांच अरब डॉलर की बचत की जा सकेगी. यह अभियान इस साल पहली अक्टूबर से शुरू होगा. इस बार आम उपभोक्ता से ज्यादा से ज्यादा संपर्क साध कर उन्हें तेल संरक्षण के फायदे के बारे में बताने का लक्ष्य रखा गया है.

National News inextlive from India News Desk