गवर्नमेंट ने व्यापारियों को दी राहत, शनिवार को बंद रहा जीएसटी पोर्टल

ALLAHABAD: जो व्यापारी अभी तक जीएसटीआर-3 बी फाईल नहीं कर सके हैं। टैक्स पर 18 परसेंट के ब्याज से बचने के लिए परेशान हैं, ऐसे व्यापारियों के लिए गुड न्यूज है। गवर्नमेंट ने जीएसटीआर-3 बी रिटर्न भरने की लास्ट डेट 20 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी है।

जीएसटी आर 1, 2, 3 फाइलिंग से पहले गवर्नमेंट ने जुलाई लास्ट वीक में अचानक जीएसटीआर-3 बी फाइलिंग का आदेश दिया। इसे जीएसटी में बिजनेस करने वाले प्रत्येक व्यापारी के लिए कम्पल्सरी कर दिया गया। 20 अगस्त लास्ट डेट भी निर्धारित कर दी गई। गवर्नमेंट ने व्यापारियों की दिक्कतों को देखते हुए जीएसटीआर-3 बी फाइलिंग की लास्ट डेट 25 अगस्त की है।

वर्जन-

जो व्यापारी आईटीसी का लाभ लेना चाहते हैं, ट्रान वन फार्म भरना चाहते हैं, वे 28 अगस्त तक जीएसटीआर-3 बी फाइल कर सकते हैं। लेकिन जो व्यापारी आईटीसी का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, वे अब 25 अगस्त तक अपना रिटर्न भर सकते हैं।

विवेक सिंह

डिप्टी कमिश्नर कामर्शियल टैक्स

व्यापारी गवर्नमेंट के हर आदेश को मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें आदेशों का पालन करने के लिए समय चाहिए। जिसकी मांग कैट द्वारा गवर्नमेंट से की जा रही थी। अब सरकार ने पांच दिन का समय बढ़ाया है।

महेंद्र गोयल

प्रदेश अध्यक्ष कैट