लो खत्म हो गया बैंक ड्रॉफ्ट का चक्कर

पासपोर्ट और सरकारी नौकरियों के आवेदन से लेकर अन्य सरकारी सेवाओं के भुगतान के लिए अब आपको बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर बनवाने का झंझट नहीं रहेगा. सरकार ने इस तरह के सभी भुगतानों के लिए एक ई पेमेंट का पोर्टल तैयार किया है. इसके पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अगले महीने वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. इस पोर्टल को भारत के लेखा महानियंत्रक (सीजीए) कार्यालय ने तैयार किया है. फिलहाल इस पोर्टल का ट्रायल चल रहा है. खुद सीजीए जवाहर ठाकुर का कहना है कि इस व्यवस्था से सुदूर इलाकों में रहने वाले सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं को मदद मिलेगी. अभी आवेदन के साथ जमा होने वाली फीस के लिए पोस्टल आर्डर जुटाने के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है क्योंकि छोटे शहरों में अधिकांश डाकघरों में जरूरत के मुताबिक पोस्टल आर्डर नहीं मिलते.

एसबीआई बैंक के साथ शुरूआत

इस परियोजना के तहत पोर्टल में भारतीय स्टेट बैंक को साझीदार बनाया गया है. इसके बाद इस पोर्टल में अन्य सरकारी बैंकों को भी जोड़ने की योजना है. गौरतलब है कि इस पोर्टल को तीन महीने तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाने के बाद इस पोर्टल को पूर्ण रूप से पहली अप्रैल 2015 से लांच करने की सरकारी योजना है. इस पोर्टल के जरिये शुरू में पासपोर्ट फीस जैसी सरकारी सेवाओं के भुगतान के साथ-साथ सरकारी नौकरियों की परीक्षा में आवेदन फीस दी जा सकेगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk