सरकारी योजनाओ की प्रगति को डायरेक्ट करेंगे एप पर फीड

अफसरों के मूवमेंट से लेकर बीमारी तक की खुलेगी पोल

PRAYAGRAJ: आम जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है या नहीं? इसकी पोल खोलेगा अब एक एप्लीकेशन. इसमें डाटा फीड करेंगे एएनएम. इसका काम शासन और आला अफसरों को एक्चुअल स्टेटस बताना होगा. इसमें फीड हो जाने वाले डाटा को चेंज नहीं किया जा सकेगा. इससे एएनएम की पर डे की वर्किंग भी ट्रैक हो जाएगी.

बड़ी योजनाओं की होगी निगरानी

टेबलेट केवल एएनएम हैंडिल करेंगी. इसमें फीड डाटा अधिकारी व शासन के लोग देख सकेंगे. इसके जरिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नान कम्युनिकेबल डिजीज और इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम की निगरानी की जाएगी. हर टेबलेट का सेपरेट आईएमईआई नंबर है इसे किसी मोबाइल पर नही खोला जा सकेगा. इससे एप का डाटा सुरक्षित रहेगा.

सर्वे कराकर दी जाएगी रिपोर्ट

अभी तक सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी एएनएम द्वारा मैनुअल दी जाती थी. अब स्वास्थ्य विभाग पहले सर्वे कराएगा और इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कराएगा कि इन योजनाओं की कितनी प्रतिशत प्रगति हुई है. एएनएम इसे ऑन द स्पाट ऑनलाइन के साथ आफलाइन दर्ज कर सकेंगी. इसे कभी भी ट्रैक किया जा सकता है. इसके आधार पर कार्यो की समीक्षा की जा सकेगी.

टेबलेट पर फीड होने वाला डाटा

कौन अधिकारी फील्ड पर गया था.

उनके प्रयास से कितना फायदा हुआ.

एएनएम कहां-कहां गई और लोगों को सरकारी योजना बतायी

गांव या मोहल्ले में कितने योग्य दंपत्ति हैं.

प्रेग्नेंट और धात्री महिलाएं कितनी हैं.

परिवार में बच्चों की संख्या कितनी है.

कितने का टीकाकरण हुआ. कितने बाकी

किस एरिया में कौन सा रोग फैला है और कितने लोग बीमार हैं.

दी जा रही है ट्रेनिंग

टेबलेट पर उपलब्ध अप्लीकेशन में डाटा फीडिंग और उसकी सुरक्षा की ट्रेनिंग एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है. टेबलेट शासन द्वारा विभाग को भेजा जा चुका है. आचार संहिता के चलते इसका वितरण नहीं किया गया था. अब इसे एएनएम को सौंपने की तैयारी है.