नई दिल्ली (पीटीआई/आईएएनएस)। कोरोना वायरस के कहर की वजह से बीते महीने ईंधन, ऊर्जा और खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी की वजह से अप्रैल में थोक महंगाई दर कम दर्ज की गई है। इस संबंध में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्लूपीआई) 0.79 प्रतिशत रहा, जबकि मार्च में यह 3.72 प्रतिशत था। वहीं अप्रैल में फूड इंडेक्स घटकर 3.60 प्रतिशत हो गया जो मार्च में 5.49 प्रतिशत था। फ्यूल और पाॅवर बकेट में भी इसका असर दिखा। इसमें अप्रैल में 10.12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि पिछले महीने में यह 1.76 प्रतिशत थी।

होलसेल प्राइस इंडेक्स का पूरा सेट जारी नहीं किया

कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल, 2020 के महीने में होल सेल मार्केट में प्रोडक्ट के लिमिटेड लेनदेन होने से खाद्य की थोक महंगाई मार्च महीने से और नीचे आई है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप और इसके प्रभाव के कारण केंद्र ने अप्रैल के लिए होलसेल प्राइस इंडेक्स का पूरा सेट जारी नहीं किया। बस कुछ ही चीजों के आकंड़े जारी किए गए हैं क्योंकि लॉकडाऊन की वजह से हर चीज के आंकड़ों का पूरी तरह से कलेक्शन नहीं हो पाया है। इस समय मंडियां आदि पूरी तरह से बंद हैं। इनके खुलने के बाद अंतिम आंकडे जारी किए जाएंगे।

Business News inextlive from Business News Desk